World Health Day पर जानिए बॉलीवुड के कौन से सुपरस्टार Vegan Diet को करते हैं Follow

Vegan diet है बॉलीवुड के इन स्टार्स की सेहत का सीक्रेट
Inna Khosla

हर साल दुनियाभर में 1 नवंबर का दिन World Vegan Day के नाम से मनाया जाता है। बॉलीवुड में भी कई ऐसे सुपरस्टार हैं जो वीगन डायट follow करते हैं। अमिताभ बच्चन, आमिर खान और जॉन अब्राहम से लेकर अनुष्का शर्मा, आलिया भट्ट और कंगना रनाउत तक ऐसे कई बड़े बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं जो वीगन डायट अपना चुके हैं। अब वीगन डायट क्या है और आपको इससे क्या फायदे मिलते हैं और ये स्टार्स कब से वीगन डायट फोलो कर रहे हैं ये सब हम आपको बता रहे हैं।

वीगन डायट क्या है

वीगन डायट भी वेजीटेरियन डाइट की तरह ही है लेकिन इस डाइट में खास बात ये है कि इसमें मिल्क प्रोडक्ट्स भी इस्तेमाल नहीं करते। यानि वीगन डायट में मीट या अंडे से ही नहीं, बल्कि दूध से बनी सभी चीज़ों को भी नहीं खाते। मतलब फल, सब्जियां और अनाज यही सब वीगन डायट में खाया जाता है।

1 अमिताभ बच्चन

PETA ने अमिताभ बच्चन को तीन बार hottest vegetarian stars in Bollywood का खिताब दिया है। अमिताभ बच्चन 75 साल की उम्र में भी इतने फिट हैं। उनकी ज्यादातर फिल्में आज भी बॉक्सुस ऑफिस पर सुपरहिट ही होती है।

Read more: पीनट बटर खाने के फायदे जानकर आप भी जरूर इसे अपनी डायट में करेंगी शामिल

2 आलिया भट्ट

आलिया भट्ट भी वीगन डायट अपनाने के बाद खुद को पहले से ज्यादा हेल्दी महसूस करती हैं। आलिया अच्छे फिगर के लिए और खूबसूरत स्किन के लिए सबसे बेस्ट डायट follow करती हैं और अगर आलिया वीगन डायट पर हैं तो ये बात उनके फैंस को भी जरूर पसंद आएगी।

3 अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा ने भी फिल्म ए दिल है मुश्किल के समय ये बताया था कि वो अब नॉन वेज फूड नहीं खातीं क्योंकि उनके pet को इसकी smell पसंद नहीं है। अनुष्का शर्मा भी अब वेजिटेरियन ही हैं।

Read more : आलिया भट्ट की तरह खुद को हॉट रखना चाहती हैं तो आप भी करें ये exercise

4 कंगना रनाउट

बॉलीवुड की क्वीन कंगना वैसे तो हमेशा से ही नॉन वेजिटेरियन डायट follow करती आईं हैं लेकिन जब से उन्होंने वीगन डायट शुरू की है तब से कंगना का कहना है कि उनकी skin body और mind पहले से और अच्छी हो गई है। साल 2013 में PETA ने कंगना को hottest vegetarian stars भी कहा था।

5 आमिर खान

आमिर खान ने अपनी पत्नी किरण राव के कहने पर वीगन डायट के बारे में सोचा था और अब पिछले कुछ सालों से आमिर खान भी वीगन डायट ही follow कर रहे हैं। हालांकि आमिर खान ने वीगन डायट शुरु करने के बाद कहा था कि वो दही मिस कर रहे हैं लेकिन वो अब दूध, घी, या इससे बनी कोई भी मिठाई भी नहीं खा रहे।

6 जॉन अब्राहिम

बॉलीवुड के एक्शन हीरो जॉन को जानवरों पर होने वाले अत्याचार बिल्कुल पसंद नहीं हैं इसलिए जॉन फिल्म फोर्स 2 के बाद से पूरी तरह वीगन डायट ही follow करते हैं।

Read more: इंडियन मसाला पास्ता बनाने की रेसिपी जानिए

अमिताभ बच्चन आलिया भट्ट अनुष्का शर्मा कंगना रनाउत जॉन अब्राहिम वेगन डायट Food Bollywood Vagan Diet Amitabh Bachchan Alia Bhatt Anushka Sharma Kangana Ranaut John Abraham World Vegan Day Healthy Food Health & Fitness