
80 के दशक में रामानंद सागर द्वारा बनाया गया टीवी सीरियल रामायण बहुत ही लोकप्रीय हुआ था। इस टीवी सीरियल में राम, लक्ष्मण और सीता की भूमिका निभा रहे अरुण गोविल, सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया को लोग असल का भगवान समझने लगे थे। इन तीनों की लोकप्रीयता एक बार फिर से बढ़ी हुई नजर आ रही है। दरअसल, लॉकडाउन की वजह से दूरदर्शन पर एक बार फिर से रामायण का प्रसारण शुरू किया गया है।
पुराने लोगों के साथ ही नई जनरेशन के लोग भी इस टीवी सीरियल को काफी पसंद कर रहे हैं। बेस्ट बात तो यह है कि इस टीवी सीरियल में काम कर चुके सभी कलाकार अपने पुराने समय की तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं। इन तस्वीरों को देखने का एक अलग ही मजा है। फिलहाल इस वक्त दीपिका और सुनील की एक रोमांटिक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है।
इसे जरूर पढ़ें: देखें रामायण की 'सीता' दीपिका चिखलिया के बचपन और जवानी के दिनों की तस्वीरें

तस्वीर में दीपिका और सुनील एक साथ रोमांटिक अंदाज में बैठे हुए हैं। इस तस्वीर को सुनील लहरी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, 'मैं और दीपिका जी, रामायण टीवी सीरियल से पहले एक टीवी सीरियल में काम करने के दौरान।' इससे एक बात जाहिर हो जाती हैं कि दीपिका और सुनील बेशक रामायण में लक्ष्मण और सीता बने हों मगर, इस टीवी सीरियल से पहले उन्होंने साथ में कई दूसरी भूमिकाएं भी निभाई हैं। निर्भया की मां आशा देवी की भूमिका निभाना चाहती हैं रामायण की 'सीता' दीपिका चिखलिया
कुछ समय पहले 'द कपिल शर्मा शो' में मेहमान बन कर आए अरुण गोविल, सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया ने रामायण टीवी सीरियल में अपने एंट्री के बारे में कई सारी बातें बताई थीं। तीनों ने ही इस बात का स्वीकार किया था कि वह रामायण से पहले रामानंद सागर के ही टीवी सीरियल 'विक्रम बेताल' में काम कर चुके हैं। हो सकता है कि यह तस्वीर भी उसी टीवी सीरियल के किसी एपिसोड की हो। टीवी सीरियल 'विक्रम बेताल' कहानियों का एक संग्रह था। इसमें हर बार नई कहानियां सुनाई जाती थीं। 80 के दशक में आने वाले इस टीवी सीरियल को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। रामायण की 'सीता' दीपिका चिखलिया ने बताई सेट से जुड़ी कुछ इंट्रेस्टिंग बातें
इसे जरूर पढ़ें: रामायण के कुछ सीन काटे जाने पर दर्शक हुए नाराज, चैनल ने बताई सच्चाई
View this post on Instagram
वैसे आपको बता दें कि दीपिका, अरुण और सुनील तीनों ही बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। दीपिका तो अभी भी बॉलीवुड फिल्मों में एक्टिव हैं। हाल ही में, फिल्म बाला में दीपिका ने यामी गौतम जो फिल्म में परी की भूमिका में थीं, उनकी मां का रोल किया था। दीपिका की एक और तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वह अपने पति के साथ हैं। तस्वीर दीपिका की शादी की हैं। दीपिका की शादी में बॉलीवुड से भी कई लोग शामिल हुए थे। इन लोगों में राजेश खन्ना भी दीपिका के वेडिंग रिसेप्शन वाली तस्वीर में नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें कि रामायण टीवी सीरियल के यह तीनों कलाकार आज अपनी-अपनी फैमिली लाइफ में व्यस्त हैं। अरुण और सुनिल साथ में मिलकर मुंबई में एक प्रोडक्शन हाउस 'लव-कुश' चला रहे हैं वहीं दीपिका अपने फैमिली बिजनेस में पति का हाथ बटा रही हैं। मस्ती करते राम-लक्ष्मण और स्टाइलिश रावण, रामायण स्टारकास्ट की Unseen Pics
Image Credit: sunil_lahri/instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।