What Is The Reason For A High Gold Price Increase: सोने की कीमत दिन पर दिन आसमान छू रही है। सोना इस वक्त अपने ऑल टाइम हाई रेट पर है। सोने की कीमत में 5वें दिन भी लगातार तेजी देखने को मिली। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, ज्वैलर्स और रिटेलर्स की मजबूत मांग के चलते ही सोने के दामों में ऐसा उछाल देखने को मिल रहा है। ऐसे में सभी के मन में यह सवाल है कि सोने के दामों में लगातार इतना उछाल क्यों देखने को मिल रहा है? आइए जानें, आखिर सोने के दाम इतनी तेजी से क्यों बढ़ रहे हैं?
यह भी देखें- सोने-चांदी के दामों में तो हर रोज होता है उतार-चढ़ाव, क्या हीरे की कीमतों में नहीं आता कोई बदलाव? जानें
अमेरिका का JOLTS डेटा और फैक्ट्री ऑर्डर डेटा जल्दी ही जारी होने वाला है। ऐसे में निवेशकों की इस डेटा पर कड़ी नजर है। इस डेटा के जारी होने के बाद, अमेरिकी डॉलर और सोने की कीमतों में बदलाव होने की पूरी संभावना है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा, "JOLTS डेटा और फैक्ट्री ऑर्डर डेटा से अमेरिकी डॉलर में रफ्तार आ सकती है। साथ ही सोने के दामों पर भी इसका असर पड़ सकता है।"
इस साल के अंत तक गोल्ड रेड में और भी ज्यादा बढ़ोतरी की संभावना है। HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता के मुताबिक, इस साल के अंत तक चांदी की कीमत 1 लाख 8 हजार रुपए तक जा सकती है। सोने की डिमांड को देखते हुए, ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इस साल के अंत तक सोने का 94 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है।
यह भी देखें- 22 कैरेट गोल्ड का रेट जानने के बाद खरीदने जा रही हैं सोना? इन टिप्स को बिल्कुल ना भूलें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Her Zindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।