herzindagi
Traditional Panch Mewa Paag

जन्माष्टमी पर इस मिठाई का है खास महत्व, जानें बनाने की विधि

जन्माष्टमी का व्रत रखा जाएगा। इस व्रत में फलहारी और लड्डू गोपाल के भोग के लिए पंचमेवा पाग बनाया जाता है। इस लेख में हमने पंचमेवा पाग की विधि बताई है, चलिए जानते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-08-25, 14:11 IST

पंचमेवा पाग एक स्वादिष्ट और पोषक तत्वों से भरपूर मिठाई है जो खासतौर पर त्योहारों और विशेष अवसरों पर बनाई जाती है। बता दें कि इस मिठाई को जन्माष्टमी के अवसर पर लड्डू गोपाल के भोग के लिए बनाया जाता है। यह मिठाई पोषक तत्वों से भरपूर है और खाने में भी बहुत स्वादिष्ट है। पंचमेवा मिठाई खाने में ही नहीं बनाने में भी बहुत सरल है, आज के इस लेख में हम जन्माष्टमी स्पेशल रेसिपी में पंचमेवा पाग की रेसिपी लेकर आए हैं, चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से... 

जन्माष्टमी के लिए बनाएं ये खास पंचमेवा पाग मिठाई

Panch Mewa Paag step by step

पंचमेवा पाग बनाने के लिए सामग्री:

  • 1 कप काजू
  • 1 कप मखाने
  • 1/2 कप तरबूज के बीज
  • 1 कप बादाम
  • 1 कप पिस्ता
  • 1 कप छुहारे (खजूर)
  • 1 कप नारियल (कद्दूकस किया हुआ)
  • 1 कप चीनी
  • 1/2 कप पानी
  • 1/2 टीस्पून इलायची पाउडर
  • 1/4 कप घी

विधि:

Panchmewa Paag recipe for kajree teej

  • एक पैन में घी डाल कर गर्म करें और उसमें काजू, बादाम और पिस्ताको अच्छे से सेंक लें ताकि वे कुरकुरे हो जाएं।
  • इसके बाद मखाने और तरबूज के बीज को भी कुरकुरा होने तक घी में भून लें।
  • छुहारे को छोटे टुकड़ों में काट लें।
  • एक कढ़ाई में पानी और चीनी डालें और इसे उबालकर चाशनी बना लें (चाशनी की consistency एक तार की होनी चाहिए)।
  • काजू, बादाम, मखाना, तरबूज के बीज और पिस्ता को मिक्सी में दरदरा पीस लें।
  • एक पैन में घी गरम करें और इसमें कद्दूकस किया हुआ नारियल डालें। कुछ मिनटों तक भूनें।
  • अब इसमें कटी हुई छुहारे और पिसे हुए मेवे डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
  • जब चाशनी तैयार हो जाए, तो इसमें नारियल और मेवे को डालकर अच्छे से मिला मिश्रण बना लें।
  • अब इसमें इलायची पाउडर डालें और सभी को अच्छे से मिला लें।
  • मिश्रण को घी लगी हुई थाली में डालें और समान रूप से फैला दें।
  • ठंडा होने के बाद, इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
  • आपका पंचमेवा पाग तैयार है, इसे खाने के लिए सर्व करें।

इसे भी पढ़ें: गुलाब जामुन की तरह दिखने वाली खीर मोहन मिठाई के बारे में कितना जानते हैं आप  

पंचमेवा पाग बनाते वक्त करें ये कुकिंग टिप्स फॉलो

  • पंच मेवा पाग में आप अपने मनपसंद ड्राई फ्रूट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • ड्राई फ्रूट्स को भूनने के बाद उसे पीसने के अलावा चॉप भी कर सकते हैं।
  • चाशनी के लिए आप चीनी ही नहीं गुड़ का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • चाशनी को ज्यादा पतला रखें और न ज्यादा सूखा, चाशनी जब गाढ़ी हो जाए तो आंच बंद कर उसे अच्छे से फेंट लें और ड्राई फ्रूट्स डालकर मिश्रण बना लें।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: जन्माष्टमी में बनाएं धनिया के बीज से ये स्वादिष्ट मिठाइयां

 

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।