Tulsi Ki Manjari: तुलसी में लगी मंजरी को कहीं फेंक तो नहीं देते आप, करें ये 3 काम

हिन्दू धर्म में तुलसी का बहुत महत्व माना गया है। इसी कारण से लोग घर में तुलसी के पौधे की स्थापना और विधिवत पूजा करते हैं। तुलसी का ज्योतिष में भी महत्वपूर्ण स्थान है। 

tulsi ke totke in hindi

Basil Astro: हिन्दू धर्म में तुलसी का बहुत महत्व माना गया है। इसी कारण से लोग घर में तुलसी के पौधे की स्थापना और विधिवत पूजा करते हैं।

तुलसी का जितना महत्व धार्मिक रूप से शास्त्रों में वर्णित है उससे कही ज्यादा इसका ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में भी महत्वपूर्ण स्थान मौजूद है।

तुलसी की पूजा से जुड़े कई नियम भी हैं जिनका अपालन आवश्यक माना गया है। तुलसी से जुड़े वास्तु अक वर्णन भी वास्तु शास्त्र और ग्रन्थों में है।

ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स के अनुसार, तुलसी की जड़ से लेकर उसके पत्ते और मंजरी तक ज्योतिष में बहुत लाभकारी और असरदार माने गए हैं।

हालांकि आप में से बहुत से लोग तुलसी के पत्ते तो रखते होंगे लेकिन मंजरी आने पर उसे तोड़कर अलग फेंक देते होंगे जो सरासर गलत माना गया है।

हमारे एक्सपर्ट ने हमें बताया कि तुलसी में मंजरी आने पर उससे जुड़े 3 काम करने चाहिए। इन कामों को करने से घर धन-धान्य से हेमशा भरा रहता है।

तुलसी की मंजरी इन जगहों पर रखें

  • जब भी आपकी तुलसी में मंजरी आ जाए तुरंत मंजरी तोड़ें लेकिन उसे फेंकने की बजाय लाल कपड़े में लपेट कर मंदिर में रख दें।
tulsi ki manjari ke labh

तुलसी की मंजरी इन चीजों में डालें

  • तुलसी की मंजरी को स्नान के पानी में डालकर नहाएं। ऐसा करने से वास्तु दोष दूर होता है और ग्रह दोष से भी मुक्ति मिल जाती है।
tulsi ki manjari ke labh hindi mein
  • साथ ही, आप तुलसी की मंजरी को हमेशा अपने पीने के पानी में भी डालकर रख सकते हैं। इससे नजर दोष (नजर दोष के उपाय) या बुरी नजर नहीं लगती।

तुलसी की मंजरी को ऐसे जलाएं

  • तुलसी के पत्तों को जलाने के लिए शास्त्रों में माना किया गया है लेकिन मंजरी को जला सकते हैं। इससे घरे में शुभता का आगमन होता है।
  • तुलसी की मंजरी को रोजाना संध्या के समय घी के दीपक में डालकर जलाएं। ऐसा करने से घर की सारी नकारात्मकता दूर हो जाएगी।

अगर आपके घर में तुलसी का पौधा लगा हुआ है और उसमें मंजरी आने पर आप उसे तोडके फेंक देते हैं तो ऐसा करने से बचें और इस लेख में बताये गये इन 3 कामों को करें। इससे आपके घर में मां लक्ष्मी का वास स्थापित होगा और धन लाभ के योग भी बनने लगेंगे। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP